हैम्लिटन । आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 रनों की शानदार पारी खेली। यह मंधाना का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पांचवों जबकि आईसीसी विश्व कप में अब तक का दूसरा शतक है।  मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह शतक लगाया। महिला विश्व कप में मंधाना ने इससे पहले साल 2017 के विश्व कप में शतक लगाया था। 
मंधाना महिला विश्व कप में इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में एक शतक और अर्धशतक से 281 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की रचेल हायनेस हैं , रचेल ने अबतक 161 रन बनाये हैं। रचेल दो मैच खेले हैं जबकि मंधाना ने तीन पारियां खेली हैं।