मध्य प्रदेश   कांग्रेस को जुलाई 2022 तक नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्राधिकरण ने नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए उड़ीसा के नेता रामचंदर खुटिया को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ यूपी, हरियाणा के कांग्रेस नेताओं को सहयोगी के तौर पर दिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्राधिकरण ने संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए सभी राज्यों के रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में पीआरओ और एपीआरओ की नियुक्तियां कर दी हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव कराने के लिए उड़ीसा के नेता रामचंदर खुटिया को पीआरओ बनाकर भेजा जा रहा है तो उनके सहयोग के लिए यूपी के नेता क्रांति शुक्ला, हरियाणा के चक्रवर्ती शर्मा, तरुण त्यागी की नियुक्ति की गई है। 17 फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ इनकी बैठक होने वाली है।

खुटिया बनाएंगे जिले और ब्लॉक में चुनाव कराने वाली टीम

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के पहले ब्लॉक और जिलों की कमेटियों के चुनाव होने हैं जिसके लिए चुनाव प्राधिकरण द्वारा नियुक्ति पीआरओ-एपीआरओ द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्तियां की जाएंगी। ब्लॉक में बीआरओ और जिला कमेटियों के चुनाव डीआरओ करेंगे। डीआरओ की नियुक्ति में दूसरे जिलों के नेता की भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

मध्य प्रदेश के तीन नेता बने पीआरओ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी तीन नेताओं को पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। एआईसीसी के चुनाव प्राधिकरण ने पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा, मीनाक्षी नटराजन और पूर्व मंत्री विधायक विजयलक्ष्मी साधौ को यह अवसर दिया है। शर्मा जहां मणिपुर में पार्टी के संगठन चुनाव कराने जाएंगे तो साधौ दमन और दीव में कांग्रेस संगठन चुनाव कराएंगी। वहीं, होशंगाबाद इटारसी के नेता शिवाकांत पांडे को एपीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है जो बिहार में संगठन चुनाव कराने जाएंगे।