भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके सिर का स्कैन किया गया। हालांकि अब उन्हें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। लेकिन  श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में ईशान के खेलने की ज्यादा संभावना नहीं है।

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान सिर में चोट लगी। शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा, जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अंतिम मैच में विश्राम दिया जा सकता है। ऐसे में मयंक अग्रवाल या वेंकटेश अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।