5G Smart Phone : स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 7 Racing Edition को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस फोन को सबसे पहले घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। iQOO Neo 7 Racing Edition के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी तक की रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition की कीमत 
iQOO Neo 7 Racing Edition को ब्लैक, ब्लू और मॉन्स्टर ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन को चार स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2799 चीनी युआन लगभग 33,300 रुपये, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2, 999 चीनी युआन लगभग 35,700 रुपये, 16GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 चीनी युआन लगभग 37,000 रुपये और 16GB + 512GB  स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,599 चीनी युआन लगभग 42,800 रुपये रखी गई है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition की स्पेसिफिकेशन 

iQOO Neo 7 Racing Edition को  iQOO Neo 7 के अपग्रेडेशन के तौर पर पेश किया गया है। फोन के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है, जो (1080 x 2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 से लैस किया गया है। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की UFS3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition का कैमरा
iQOO Neo 7 Racing Edition के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। प्राइमरी सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition की बैटरी लाइफ
iQOO Neo 7 Racing Edition
के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, ओटीजी, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।