राज्यसभा सांसद की शिकायत पर आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, सचिव, पीसीबी एवं कलेक्टर इंदौर से दो जून तक मांगा जवाब

इंदौर    मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति  नरेन्द्र कुमार जैन को दो मई 2022 को मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का एक लिखित शिकायती पत्र प्राप्त हुआ। शिकायत में  सिंह ने उल्लेख किया है कि इंदौर जिले के संवेदनशील क्षेत्र महू के पास मानपुर थानाक्षेत्र में आने वाले ग्राम कालीकिराय में जहरीला केमिकल डालकर हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में डालने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने की जगह स्थानीय पुलिस राजनैतिक दबाव में इस कृत्य का विरोध करने वालों पर दमनात्मक कार्यवाही कर रही है। शिकायत में उन्होंने यह भी उल्लेखित किया है कि मानपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गत दिवस भ्रमण के दौरान उन्हें बताया था कि गत वर्ष जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था। जब कुछ लोगों ने समीपवर्ती फैक्ट्रियों से निकला जहरीला केमिकल लाकर मानपुर के पास कालीकिराय गांव के कुछ खेतों में बहा दिया। गांववालों ने जब रासायनिक पदार्थ देखा, तो चार जून 2021 को मानपुर थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस जहरीले रसायन के रिसाव होने से आसपास के जल स्त्रोतों का पानी खराब होने से लोगों की तबीयत खराब हो रही है। पुलिस मामले का विरोध करने वालों पर ही मुकदमे दर्जकर उनके लोकतांत्रिक तरीके से किये गये प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास कर रही है। शिकायत मिलते ही आयोग ने मामला संज्ञान में ले लिया। प्रकरण क्र. 2938/भोपाल/2022 दर्जकर इस मामले में आयोग ने मुख्य सचिव, मप्र शासन, पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल एवं कलेक्टर, इंदौर से दो जून 2022 तक तथ्यात्मक जवाब मांगा है।