भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे 44 रनों से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीत है। भारतीय टीम एक देश के खिलाफ लगातार सबसे अधिक द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। पाकिस्तान की टीम ने भी लगातार इतनी ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती हुई है। पाकिस्तान ने साल 1996 से 2021 तक जिम्बाब्वे को 11 लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला चला आ रहा है। ऐसा भी नहीं है कि भारत ने सिर्फ अपनी सरजमीं पर किसी टीम को इतनी बार हराया है, बल्कि इसमें वो द्विपक्षीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी शामिल है, जो भारतीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर खेली है। इस मामले में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन टीमें हैं