भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए  अमेरिकी वायुसेना ने भारतीय रक्षा अधिकारी के पेंटागन में बेरोकटोक एंट्री की बात कही है। अमेरिकी वायुसेना के सचिव फ्रैंक केंडाल ने कहा है कि भारतीय रक्षा अधिकारी अब बेरोकटोक पेंटागन जा सकते हैं। यह कदम भारत के साथ अमेरिका के बढ़ते सहयोग व भरोसे का प्रतीक है।अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू की तरफ से इंडिया हाउस में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भोज में केंडाल ने कहा, 'भारतीय रक्षा अताशे टीम अब बेरोकटोक पेंटागन में जा सकती है।