IND vs SL 1st ODI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने वनडे का 45वां शतक जड़ा, वहीं अंतरराष्ट्रीय का 73वां शतक पूरा किया और भारतीय टीम को पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। किंग कोहली को मैच के बाद हुई प्रेंजेटेशन के दौरान 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।
दरअसल, भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच 10 जनवरो को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अर्वाड मिला। इस दौरान किंग कोहली ने बयान देते हुए कहा, 

विराट कोहली ने दिया ये बयान 

श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'एक चीज जो मैंने सीखी वह यह कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती. आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है. मैदान में बिना किसी डर के खेलो. मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता. आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें. खेल आगे बढ़ता रहेगा. मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं.’


विराट कोहली ने दिया ये बयान 

श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'एक चीज जो मैंने सीखी वह यह कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती. आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है. मैदान में बिना किसी डर के खेलो. मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता. आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें. खेल आगे बढ़ता रहेगा. मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं.’

टीम इंडिया ने जीता मैच 

भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए. इसके बाद विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया. इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई.