IND vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया अब नंबर वन टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा। श्रीलंका सीरीज में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बिना उतरी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

इस सीरीज में केएल राहुल पारिवारिक कारणों से उपलब्ध नहीं हैं इसलिए उनके स्थान पर ईशान किशन का खेलना तय माना जा रहा है, जबकि श्रेयय अय्यर की इंजरी ने सूर्यकुमार यादव के लिए रास्ता खोल दिया है। वर्ल्ड कप वाले इस साल में टीम इंडिया जीत के सिलसिले को यहां भी जारी रखना चाहेगी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह आसान बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि टीम पाकिस्तान को उनके घर में हराकर यहां पहुंची है।

कब होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 18 दिसंबर, बुधवार को होगा।

कहां होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानि 1 बजे होगा।