Asus 8z India की सेल पहली बार आज (7 मार्च) दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। आसुस के अनुसार, इस स्मार्टफोन को भारत में एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप की तलाश करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। यह 5.9-इंच डिस्प्ले, 64-मेगापिक्सल Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। पहली सेल में फोन पर कई शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं, आइए आपको बताते हैं डिटेल्स: 

  Asus 8z की कीमत और ऑफर्स
भारत में आसुस 8z की कीमत 42,999 रुपये पर सेट की गई है। फोन एक ही स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है जो 8GB + 128GB है। आसुस फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से दोपहर 12 बजे (दोपहर) से होराइजन सिल्वर और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन पर फ्लिपकार्ट 6000 रुपये की छूट दे रहा है। साथ ही Flipkart Axis Bank Credit Card से फोन को खरीदने पर 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा। साथ ही फोन के साथ आप सिर्फ 6999 में Google Pixel Buds A-series को भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप EMI पर फोन को 1,470/month देकर अपना बना सकते हैं।