बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। पिछले साल के मुताबिक इस साल अधिक बारिश हो चुकी है। सांसद और कृषि मंत्री ने किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।छिंदवाड़ा में बारिश जारी है। बीते साल के मुताबिक, अभी तक औसतन ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1128 मिलीमीटर बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है, जबकि छिंदवाड़ा में हर साल लगभग 1059 मिलीमीटर बारिश होती है। 30 सितंबर तक बारिश का समय माना जाता है। बारिश का समय खत्म होने में अभी समय है, लेकिन औसतन से ज्यादा बारिश होने से जीवन अस्त-वस्त है। किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है।बारिश की वजह से खराब हुई किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई कराने का आश्वासन दिया था। सांसद नकुल नाथ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है। बता दें कि, छिंदवाड़ा जिले में मक्के की फसल अधिक होती है। यहीं वजह कि छिंदवाड़ा को कॉर्न सिटी के नाम से जाना जाता है। तेज हवाओं और बारिश की वजह से खेत में लगी मक्का की फसल आड़ी-तिरछी हो गई है। नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को सरकार से मदद की दरकार है।