मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 15 वें सत्र में अबतक नाकाम रहे हैं। विराट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली गेंद पर ही पेवेलियन लौट गये। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब विराट एक स्र में दो बार शून्य पर ही पेवेलियन लौटे हैं।लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी वह खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये थे।  विराट के इस प्रकार आउट होते ही प्रशंसक ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह पर भी निशाना साधा है। 
हरभजन प्रशंसकों के निशाने पर इसलिए आये क्योंकि उन्होंने मैच से पहले कहा था कि आज विराट जमकर रन बनाएंगे। हरभजन के इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद ही जब विराट रन बनाये बिना ही आउट हुए तो प्रशंसकों ने हरभजन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हरभजन ने लिखा, 'मुझे लग रहा है कि विराट के लिए मैदान पर आज अच्छा दिन होगा। वह एक मजबूत खेल के साथ अपने आलोचकों को को करारा जवाब देंगे।'  मार्को जैनसेन उन्हें पहली गेंद पर आउट करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 17 की औसत से अब तक केवल 119 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान वह 5 बार वह पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हुए हैं। उनका यह निराशाजनक प्रदर्शन देख प्रशंसक भी हैरान हैं क्योंकि विराट के नाम पर ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अभी तक इस रंगारंग लीग में खेले 215 मैचों में 36.58 की औसत से 6402 रन बनाए हैं।