गुवाहटी । आज यानि 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (GTAC) ने रविवार को चाय उद्योग के विभिन्न हितधारकों के साथ इस दिन को मनाया।असम चाय के 200 वर्ष भी आज पूरे हुए है। इस अवसर को देखते हुए जीटीएसी टी लाउंज ने आम जनता को मुफ्त में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली सीटीसी/ग्रीन चाय वितरित करने के लिए एक कियोस्क खोला है। जीटीएसी बायर्स एसोसिएशन के सचिव दिनेश बिहानी ने कहा कि असम की चाय को बढ़ावा देने के लिए इस दिन जीटीएसी में मुफ्त में चाय परोस रहे हैं।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया था। इस दिन को सांस्कृतिक महत्व और स्वास्थ्य लाभों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।दिनेश बिहानी ने कहा, आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। असम चाय को बढ़ावा देने के लिए, हम यहां जीटीएसी में मुफ्त में चाय परोस रहे हैं। हम सभी चाय प्रेमियों का यहां स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चाय उद्योग से जुड़े सभी लोगों के काम को मान्यता देने के लिए चाय दिवस मनाया जाता है। यह दिन चाय उद्योग, अर्थव्यवस्थाओं पर इसके प्रभाव और दुनिया भर में उपलब्ध चाय की विविध रेंज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।