ग्वालियर । कलेक्ट्रेट के पास स्थित सिरोल पहाड़ी पर ही भव्य अटल स्मारक बनाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाए जाने वाले इस स्मारक के लिए अंतिम तौर पर सिरोल पहाड़ी का ही चयन हुआ है। अटल स्मारक का संचालन स्वराज संस्थान ट्रस्ट की ओर से होगा जिसके लिए स्वराज संस्थान संचालनालय से ग्वालियर जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। इसमें अटल स्मारक के लिए सिरोल पहाड़ी की 14 हेक्टेयर जमीन के सर्वे नंबर, नजरी नक्शा और एनओसी मांगी गई हैं। अब प्रशासन यह पूरी जानकारी मय एनओसी संस्कृति विभाग को भेज रहा है। इसके बाद संस्थान लोक परिसंपत्ति पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करेगा। अटल स्मारक के स्थल चयन को लेकर अब सभी अटकलें दूर हो चुकी हैं।

ज्ञात रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान सबसे पहले ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की याद में भव्य अटल स्मारक बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रम के दौरान इसका जिक्र किया। कैबिनेट में अटल स्मारक के संचालन के लिए ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दी गई। संस्कृति विभाग मप्र के अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय की ओर से अटल स्मारक का संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अटल स्मारक की घोषणा हाेने के बाद संस्कृति विभाग की टीम ने आठ स्थान ग्वालियर में देखे थे जिनमें से सिरोल पहाड़ी,रमौआ डैम के पास वाली जमीन को प्राथमिकता पर रखा गया था।