बिलासपुर |  छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी का मामला लगातार सुर्खियों में है। पुलिस को चकमा देने तस्कर हर बार नया तरीका अपनाते हैं, फिर भी हत्थे चढ़ जा रहे हैं। बिलासपुर पुलिस ने ओडिशा से पशु आहार की आड़ में गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्कर दो मुख्य सरगनाओं के लिए गांजे की खेप लेकर बिलासपुर पहुंचा था। पुलिस ने मिनी ट्रक के ड्राइवर को 41 लाख रुपये के माल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा का निवासी है। 

एएसपी सिटी उमेश कश्यप ने बताया कि क्राइम-साइबर यूनिट के इंचार्ज हरविंदर सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की मिनी ट्रक में शनिवार को ओडिशा से रायगढ़ के रास्ते बिलासपुर जिले के दो गांजा तस्कर हरीश साहू और विष्णु सोनी को माल पहुंचाने आ रहा है। क्राइम-साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल के एसआई सागर पाठक की टीम ने धूमा तिराहा पर तड़के करीब 4.30 बजे चेकिंग प्वाइंट लगाया। कुछ देर बाद पुलिस टीम को सामने से आती मिनी ट्रक दिखाई पड़ी।