भोपाल ।  जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगने वाले विस्टाडोम कोच का किराया तय हो गया है। इस कोच में रानी कमलापति से जबलपुर के बीच का किराया 1390 रुपये लगेगा। वहीं पहले स्टेशन से होषंगाबाद तक सफर करने के लिए 690 रुपये चुकाने होंगे। यह कोच जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगाया जाएगा, जिसकी शुरूआत मंगलवार यानी आज शाम से होगी। यह ट्रेन प्रतिदिन रानी कमलापति स्‍टेशन से शाम 5:40 बजे चलती है। रात में 11 बजे के करीब जबलपुर स्टेशन पहुंचती है। इसी में यह कोच जोड़ा जा रहा है जो ट्रेन में सबसे पीछे लगाया जाएगा। आम यात्री इस कोच में सफर करने के लिए रेलवे के टिकट काउंटर और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन के पोर्टल व मोबाइल एप से आनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर आज शाम हरी झंडी दिखाकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इसे रवाना करेंगी। इस मौके पर चिकित्सा षिक्षा मंत्री विष्वास सारंग, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर व डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय मौजूद रहेंगे। बता दें तक पूर्व में विस्‍टाडोम कोच की सेवा 14 अगस्त से शुरू की जानी थी, जिसमें अंतिम समय में रेलवे और पर्यटन विभाग की ओर से बदलाव कर दिया गया था। यह कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कोच की 75 प्रतिशत दीवारें पारदर्शी कांच की बनी है, इसलिए कोच से बाहर का नजारा भव्य दिखेगा। इसमें जो कुर्सियां लगी हैं, वे घुमावदार हैं, जो 180 डिग्री एंगल तक घूम सकती हैं। कोच की छत का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा भी पारदर्षी कांच वाला है।

विस्‍टाडोम कोच की किराया सूची (रानी कमलापति स्‍टेशन से)

स्टेशन-----------किराया (रुपये में)

होशगाबाद--------690

इटारसी --------705

पिपरिया--------870

गाडरवाड़ा--------1020

नरसिंहपुर--------1150

श्रीधाम --------1230

मदन महल--------1365

जबलपुर--------1390