छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 23 भेड़ों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जिले के पांच गावों में हुई इन घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कियारी गांव में 18 वर्षीय श्याम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया था इसी तरह की घटना में उसी गांव के 30 वर्षीय अनिल यादव की भी मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। 
 
अकालतारा क्षेत्र के मधुवा गांव निवासी महेश डोंगरे (56 वर्षीय) की बारिश के बीच खेत में काम करने के दौरान आसमान से बिजली गिरने से मौत हो गई। चोरभट्टी गांव में 50 वर्षीय दिलीप यादव अपने बेटे के सात घर लौट रहे थे, बिजली गिरने से उनकी उसी समय मौत हो गई।  अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की घटना में चांपा इलाके के सिवनी गांव के विजय राठौर की भी मौत हुई। उन्होंने बताया कि विजय को चांपा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बांद में उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि पामगढ़ इलाके के सेमरिया गांव में शाम को बिजली गिरने से 23 भेड़ों की मौत हो गई।