भोपाल ।   भोपाल के ओल्ड सिटी की तंग गलियों में स्थित कबाड़ खाना क्षेत्र की एक बैकरी में शनिवार सुबह आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची 15 दमकलों ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। दरअसल, तंग गलियों में दमकलों को पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, भीषण आग की वजह से एक दीवार भी गिर गई। इस दौरान आग बुझाने में जुटे कर्मचारी बाल-बाल बचे। कबाड़ खाने क्षेत्र में स्थित दो मंजिला बिल्डिंग में अजहर अली नाम के कारोबारी की बेकरी स्थित है। बेकरी में बिस्किट सहित अन्य खाद्य पदार्थ का निर्माण किया जाता है। शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बेकरी में आग लग गई। धुएं के साथ आग की लपटें देख लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। फायरकर्मी नौशाद ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कबाड़खाना फायर स्टेशन से एक दमकल पहुंच गई थी, जिसने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इससे फतेहगढ़, पुल बोगदा, गांधीनगर और बैरागढ़ सहित अन्य स्टेशनों से लगभग 15 दमकलें मौके पर पहुंचीं। सभी ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत कर दस-सवा दस बजे तक आग को पूरी तरह से बुझा दिया था। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के क्षेत्र भी चपेट में आ जाते और एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

शॉर्ट-सर्किट होने से लगी आग

क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। दरअसल, बेकरी की बिल्डिंग के एकदम नजदीक ही बिजली का खंभा है। जहां से कुछ जगहों पर कनेक्शन भी दिए गए हैं। इसी खंभे पर विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी भड़की और इससे आग लग गई। हालांकि, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी। आग लगने से बेकरी में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। आग बुझाने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें आग बुझाते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई कर्मचारी इसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।