नॉर्थईस्ट ने प्रथम श्रेणी में इस सदी की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने लारा के नाबाद 400 रन को पीछे छोड़ा है। काउंटी क्रिकेट में चौथी बार किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18 साल बाद फिर से कमाल देखने को मिला है। इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने नाबाद 410 रन बनाए। दुनिया के कुछ ही बल्लेबाज 400 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं, उनमें अब नॉर्थईस्ट का नाम शामिल हो गया है। 11वीं बार विश्व क्रिकेट में ऐसा हुआ है। वहीं, इंग्लैंड के लिए एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले नॉर्थईस्ट तीसरे बल्लेबाज हैं।नॉर्थईस्ट ने प्रथम श्रेणी में इस सदी की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने लारा के नाबाद 400 रन को पीछे छोड़ा है। काउंटी क्रिकेट में चौथी बार किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। नॉर्थईस्ट से पहले ब्रायन लारा, एसी मैक्लारेन और ग्रीम हिक ने ऐसा किया था। लारा के नाम प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च स्कोर दर्ज है। उन्होंने वरिकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ दो जून 1994 को नाबाद 501 रन बनाए थे।