इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL ने जूनियर टेक्नीशियन के 1625 पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 साल का आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2022 है।

कुल पदों की संख्या    1625

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 814
इलेक्ट्रीशियन- 184
फिटर- 627

सैलरी- उम्मीदवारों को पहले साल 20,480 रुपये, दूसरे साल 22,528 रुपये और तीसरे साल 24,780 रुपये सैलरी मिलेगी।

योग्यता
उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर के ट्रेड्स में आईटीआई (2 वर्ष) पास होना चाहिए। इसके अलावा, एक साल का अप्रेंटिसशिप (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी) होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को ईसीआईएल के किसी भी कार्यालय (पूरे भारत में) और उसके ग्राहकों की साइटों पर नियुक्ति मिल सकती है। उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में 1:4 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से हैदराबाद में डॉक्यूमेंट्स के सबमिशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
ईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर क्लिक करें।
करिअर टैब खोलें और फिर ई-रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। उस फॉर्म में मांगे सारे डिटेल्स भरें।
इसके बाद फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।
आवेदन करने के बाद एक प्रिंट लेकर रखें।