बेंगलुरू । गोवा जा रही फ्लाइट के यात्री को पु‎लिस ने गंदी हरकत करने के आरोप में बीच से ही उतार ‎लिया और उसे हवालात पहुंचा ‎दिया। औरतलब है ‎कि विभिन्न उड़ानों में इन दिनों इस तरह की तमाम घटनाएं हो रही हैं। यह मामला कोच्चि से बेंगलुरू जा ही फ्लाइट में हुआ। यहां विमान में कैबिन क्रू के साथ छेड़खानी की मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने 21 साल की एयर हॉस्टेस को गलत तरीके से छुआ। इस मामले की शिकायत के बाद यात्री को बीच से ही उतार लिया गया और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना सोमवार की बताई जा रही है। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय एक यात्री ने जानबूझकर उसे अनुचित तरीके से छुआ। फ्लाइट सुबह करीब 6 बजकर 6 मिनट पर कोच्चि से भोपाल के रास्ते में केआईए में रुका। सिजिन ए नाम का एक यात्री गोवा के लिए बैठा था। उसे यहां से गोवा के लिए फ्लाइट बदलनी थी। इस दौरान उसने एयर हॉस्टेस के साथ गंदी हरकत की। एयर हॉस्टेस ने बताया कि यात्री गोवा के लिए उड़ान भरना चाहता था। फ्लाइट में मौजूद एयर हॉस्टेस से उसने कई बार पूछा कि गोवा जाने के लिए उड़ान बदलनी है। 
जानकारी के अनुसार जब फ्लाइट केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर रुकी तो एयर हॉस्टेस उसे बताने के लिए उसके पास गई। यात्री अपनी सीट पर नहीं था तो एयर हॉस्टेस वहीं खड़ी होकर उसका इंतजार करने लगी ताकि वह उसे बता सके की फ्लाइट भोपाल जा रही है और दूसरी फ्लाइट लेने के लिए उसे वहीं उतरना है। एयर हॉस्टेस सिजिन की सीट के पास खड़ी थी। कथित तौर पर यात्री उसके करीब गया और उसके बगल में खड़ा हो गया। महिला का आरोप है कि उसने उसे गलत तरीके से छुआ। हालांकि, जब उसने उससे उसके व्यवहार के बारे में आपत्ति की तो वह चुप हो गया। महिला ने सुरक्षा कर्मचारियों को अलर्ट किया और सिजिन को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी केरल में एक निजी फर्म में प्रबंधक है। सिजिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।