धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले छह भारतीय खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को छुआ है। इनमें से दो अभी वनडे में सक्रिय हैं।वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे में भारत के कप्तान बनाए गए शिखर धवन ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी। वह अपने करियर के 18वें शतक से चूक गए थे। धवन सातवीं बार वनडे में नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। वह पहले मैच की तरह ही दूसरे मुकाबले में भी जमकर रन बनाना चाहेंगे। उनके पास रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले छह भारतीय खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को छुआ है। इनमें से दो अभी वनडे में सक्रिय हैं। धवन के 29 मैच में 941 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 34.85 का रहा है। उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं। धवन का उच्चतम स्कोर 119 रन है।