राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के खिलाफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल अन्य राज्यों के सीएम से मुलाकात कर रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। सात जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात राजधानी लखनऊ में होगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के काले अध्यादेश के खिलाफ लगातार अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से समर्थन मांग रहे हैं।

सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव से समर्थन मांगेंगे। इससे पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केजरीवाल मुलाकात कर चुके हैं।बता दें कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ। आप मंत्रियों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से राज भवन में मुलाकात की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश जारी कर दिया। ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार फिर से उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आ गया। इसी अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।