रायपुर | छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कर्नल कपिल पांडेय की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि भिलाई के नेहरु नगर निवासी ले| कर्नल कपिल देव पांडेय जी के मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद होने का दुखद समाचार मिला।मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन के बाद जारी बचाव-कार्य रविवार को भी जारी है। रविवार शाम तक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इस हादसे में भिलाई के नेहरु नगर निवासी ले| कर्नल कपिल देव पांडेय भी शहीद हो गए।साथ ही आग मणिपुर के नोनी जिले की रेल परियोजना की सुरक्षा में तैनात गुरखा राइफल्स की कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बैकुंठपुर में 'आदिवासी समाज सम्मेलन' में शामिल हुए। बैकुंठपुर में सर्व आदिवासी समाज भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की राशि और एक ट्रांजिट छात्रावास स्वीकृतकर दी है।