खंडवा ।  ओंकारेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सैलानी टापू से पत्नी साधना सिंह के साथ एनएचडीसी गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां आडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का दीप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आदि गुरु शंकराचार्य की चित्र पर माल्यार्पण और मंगलाचरण उपरांत मुख्यमंत्री ने अतिथियों का स्वागत किया।

बैठक में कंसल्टेंट द्वारा शंकराचार्य प्रकल्प का प्रस्तुतीकरण हुआ। इस मौके पर आनंदमूर्ति गुरु मां ,स्वामी चिदानंद सरस्वती, कमलेश पटेल दाजी,डॉ चिन्मय पंड्या सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत आदिगुरु शंकराचार्य पर शॉर्ट फिल्म 'ए जर्नी फॉर वननेस' व वॉकथ्रू (10 मिनट) एकात्म धाम, निर्माण कार्य का प्रस्तुतीकरण (30 मिनट) का दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया गया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया।एनएचडीसी गेस्ट हाउस से मुख्यमंत्री एनवीडीए के रेस्ट हाउस पहुंचे।