सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के लाखों छात्र-छात्राएं इस समय बेसब्री से इंतजार टर्म-2 परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट की डेट्स को लेकर भी परेशान हैं। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आरे से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणामों की घोषणा अगले सप्ताह या फिर इस महीने के अंत में हो सकती है। हालांकि इन मीडिया रिपोर्ट्स में भी कोई सटीक तिथि और समय की घोषणा नहीं की है। अब ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और https://results.cbse.nic.in/ पर ही नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें इस संबंध में ताजा अपडेट मिल सके।