अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर और 2018 विश्वकप चैंपियन फ्रांस चौथे स्थान पर बरकरार है। मेजबान कतर 50वीं रैंकिंग की टीम है जो सऊदी अरब से महज एक पायदान आगे है।ब्राजील ने बृहस्पतिवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहे बेल्जियम पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है, जिससे वह इस साल कतर में 20 नवंबर से शुरू होने वाले विश्वकप में शीर्ष रैंकिंग टीम के तौर पर मैदान पर उतरेगी। ब्राजील ने सितंबर में घाना और ट्यूनीशिया के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच जीते जबकि बेल्जियम को नेशन्स लीग के दो में से एक मैच में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा।अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर और 2018 विश्वकप चैंपियन फ्रांस चौथे स्थान पर बरकरार है। मेजबान कतर 50वीं रैंकिंग की टीम है जो सऊदी अरब से महज एक पायदान आगे है। घाना की टीम 61वें स्थान से विश्वकप में निचली रैंकिंग की टीम होगी।