भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक शुक्रवार को पार्टी मुख्‍यालय पर होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में त्रिपुरा में होने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

सीईसी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में करेंगे।सीईसी की बैठक से पहले कोर ग्रुप की बैठक में त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा, प्रदेश अध्‍यक्ष राजीव भट्टाचार्य, चुनाव प्रभारी महेश शर्मा, भाजपा के नार्थ ईस्‍ट संयोजक संबित पात्रा, पूर्व मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक हिस्‍सा लेंगे। टिकट दिए जाने वाले उम्‍मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले त्रिपुरा के कई नेताओं के साथ चर्चा होगी।