एशिया कप 2022 से बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है। अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज का दूसरा मैच हारने के बाद बांग्लादेश का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया था। 
एशिया कप के 15वें सीजन में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा ही। साथ ही साथ मुशफिकुर रहीम भी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में रहे। उन्होंने दो मैचों में कुल 5 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उनके बल्ले से 5 गेंदों में 4 रन ही निकले।
मुशफिकुर रहीम ने देश के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनकी 93 पारियों में से वे 15 पारियों में नाबाद लौटे हैं और 1500 रन बनाने में सफल हुए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है। वे 19.23 के औसत से टी20 क्रिकेट में रन बना सके हैं। वहीं, उनका स्ट्राइकरेट 114.94 का था, जबकि वे 6 अर्धशतक ही इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं।