भारतीय सेना के तकनीकी कोर में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय थल सेना द्वारा जनवरी 2023 में शुरू होने वाली तकनीकी स्नातक कोर्स  के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार टीसीजी 136 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मई 2022 से चल रही है और आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 जून 2022 तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए इंडियन आर्मी के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में एंट्रीं के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु कोर्स शुरू होने की तारीख यानि 1 जनवरी 2023 को 20 वर्ष से कम 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। क्वालिफाईंग एग्जाम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकंगें, लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को कोर्स शुरू होने की तारीख तक अपना उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा। आर्मी टीजीसी-136 के लिए निर्धारित योग्यता की अधिक जानकारी के लिए सेना द्वारा जारी की जाने वाली अधिसूचना देखें।