CG: ईडी ने दर्ज किया नया केस शराब घोटाले में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में मंगलवार को इन्फोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) दर्ज करने की बात सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनी लांड्रिंग का केस खारिज होने के बाद ईडी ने ईसीआइआर दर्ज की है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शराब घोटाला मामले में नई ईसीआइआर दर्ज की गई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए शराब मामले में मनी लांड्रिंग की कार्रवाई को यह कहते हुए रद कर दिया था कि एजेंसी के लिए पीएमएलए के तहत आगे बढ़ने के लिए कोई अनुसूचित अपराध स्थापित नहीं हुआ है। इसके बाद ईडी द्वारा शराब घोटाला मामले में नई ईसीआइआर दर्ज की गई है।
इन लोगों को किया गया नामजद
सूत्रों के मुताबिक ईडी की नई ईसीआइआर 17 जनवरी को एसीबी और ईओडब्ल्यू की ओर से दर्ज की गई एफआइआर पर आधारित है। इसमें सेवानिवृत आइएएस अफसर अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा सहित कई कांग्रेस नेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों सहित 70 लोगों को दो हजार करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार में नामजद किया गया है।