नई दिल्ली । एक छोटी फैमिली के लिए ऑल्टो के10 ब‎ढि़या कार है। कम बजट में माइलेज से लेकर सर्विस तक किसी बात की फिक्र नहीं रहेगी। दरअसल फैमिली के लिए 4 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलने वाली कार ऑल्टो के10 है। ये मारुति की एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इसे बाजार में काफी पसंद भी किया जा सकता है। मारु‎ति सुजुकी ऑल्टो के10 चार वेरिएंट्स एसटीडी (ओ), एलएस्कआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में आती है। एलएस्कआई और वीएक्सआई ट्रिम्ल सीएनजी किट ऑप्शन के साथ भी आते हैं, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है। के10 में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 67 बीएचपी की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट 57 पीएस और 82 एनएम का आउटपुट देता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिला है।
कंपनी ऑल्टो के10 के ‎लिए 10,000 किलोमीटर चलने पर पहली सर्विस मुफ्त में देती है। इसकी कीमत लगभग 1,200 रुपये का होता है। वहीं, एवरेज सर्विस कॉस्ट 2,700 रुपये है। साथ ही 5 साल में सर्विस पर कुल खर्च 14,000 रुपये के आस-पास आता है। ऐसे में देखा जाए तो यह अपने सेगमेंट में सबसे कम सर्विस कॉस्ट वाली कार है। मारुति के सर्विस सेंटर अब छोटे शहरों में भी आसानी से मिल जाते हैं। आपको इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कीलेस-एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।