सीहोर ।  राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि बिना अनुमति के कॉलोनियां काटने वालों के विरुद्ध कलेक्टर और राजस्व अधिकारी सख्ती से कार्रवाई करें। राजस्व महाअभियान के तहत किए जा रहे कार्यों एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारी के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम भी गांव जाएं। गांव में किसानों के साथ बैठकर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करें।

किसान को राजस्व संबंधी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़े। इसी उद्देश्य से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूदगी में करें, जिससे कोई विवाद की स्थिति न रहे। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शुक्रवार को देवास में राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान कही।