भोपाल ।   दिल्ली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स के मानसिक दिव्यांग महिला फ्लोरबॉल नेशनल गेम में मप्र के सात दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन हुआ। इसमें अनुभूति विजन सेवा संस्थान की तीन दिव्यांग खिलाड़ी माधवी सिंह, वैष्णवी गोड़से, नेनसी बड़ोदिया टीम में शामिल रही। मप्र टीम का मुकाबला राजस्थान व छत्तीसगढ़ से रहा जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मध्य प्रदेश की टीम को मुख्य कोच शुभा अरोरा, प्रतिभा श्रीवास्तव 26 जनवरी को रानी कमला पति रेलवे स्टेशन से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुईं थी।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के पब्लिक इमेज वाइस चेयरमैन घनश्याम सिंह ने बताया कि अनुभूति विजन सेवा संस्थान के स्पेशल बच्चों की सफलता के अवसर पर इंदौर के सारे रोटरी एवं लायंस क्लबों के सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का वादा किया। महिला फ्लोरबाल टीम का स्टेशन पर स्वागत दीपांकर बैनर्जी, एहितेशाम उद्दीन, राजेंद्र बारस्कर, प्रवीण पाटिल व टीम के भूपेंद्र भट्ट, कमलेश रजक, कु. प्रियंका जोनवाल, कोच सुमंत काले, यूथ लीडर आदि ने दिल्ली में विजय होने की शुभकामनाएं दीं।