नर्मदापुरम ।   सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री विजय शाह द्वारा मनाई गई पार्टी को लेकर जांच शुरू हो गई हैं। डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। जो कर्मचारी वीडियो में नजर आ रहे हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है। सभी लोगों के बयान लेने के बाद जांच रिपोर्ट प्रधान मुख्य संरक्षक को भेजी जाएगी।

निजी वाहनों से आए थे

मुख्य कार्यालय से जांच के आदेश मिलने के बाद सहायक संचालक जांच के लिए पहुंचे। कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री विजय शाह व उनके दोस्त निजी वाहनों से पहुंचे थे और पार्टी की थी। पार्टी के दौरान जो वीडियो बनाए गए, उसमें निजी वाहन भी नजर आ रहे हैं।

मुख्य कार्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट

वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने प्रधान मुख्य संरक्षक को लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट मुख्य कार्यालय को भेजी जा रही है। इधर चूरना रेंज के एसडीओ की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध नजर आ रही हैं। वे भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।