भोपाल ।   मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सही कहा है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और जो शिवराज सिंह ने कहा वह भी सही है, हम शिवराज सिंह के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की 29 सीटें जीतेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवराज

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के अभियान में जुट गई है। सीएम शिवराज ने भी विधानसभा चुनाव में जहां पार्टी कमजोर रही, वहां दौरे शुरू किए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में थे, जबकि गुरुवार को उन्होंने श्योपुर में जनसभा को संबोधित किया।

शिवराज ने श्योपुर में कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उनके नेतृत्व में वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। वे भारत के लिए भगवान का वरदान हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं। लोकसभा चुनाव में हम मिशन-29 पूरा करेंगे।