सार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरबीआई की ओर से कंपनी को जारी चिट्ठी में कहा गया गया है कि यह मंजूरी इस पत्र की तारीख से केवल छह महीने के लिए वैध है।

विस्तार
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बैंक ने 15 नवंबर को इन नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीएसई और एनएसई को बताया है कि आरबीआई की ओर से कंपनी को जारी चिट्ठी में कहा गया गया है कि यह मंजूरी पत्र की तारीख से केवल छह महीने के लिए वैध है। यदि कंपनी इस समय सीमा के भीतर प्रस्ताव को लागू करने में विफल रहती है, तो उसे परिवर्तन को लागू करने में विफल रहने के कारणों के साथ फिर से आवेदन करना होगा।