प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान की तारीख में फेरबदल की मांग उठने लगी है। भोजपुरी समाज व आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस वर्ष 17 से 20 नवंबर तक छठ महापर्व मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में भोजपुरी समाज की महिलाओं की संख्या दो लाख से अधिक हैं।

ऐसे में प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान में इसका प्रभाव पड़ सकता है। आप के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि पार्टी ने 17 नवंबर के स्थान पर 25 नवंबर को चुनाव कराने की मांग निर्वाचन आयोग के समक्ष रखी है। छठ महापर्व के शुरूआत के दिन दूसरे चरण के मतदान से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि राजस्थान में चुनाव आयोग ने 23 नवंबर के स्थान पर मतदान की तारीख 25 नवंबर कर दी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए भी तारीख बदली जा सकती है। छत्तीसगढ़ बिहार-झारखंड के हजारों परिवार रहते हैं। ऐसे में निर्वाचन को धार्मिक आस्था पर विचार करना चाहिए।