मुल्तान । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि अगर सभी मैच उन्हीं के यहां होते तो और भी अच्छा होता। आजम ने कहा कि मेजबानी के हाइब्रिड मॉडल की वह आलोचना नहीं कर रहे पर उनका मानना है कि अगर इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन उनके देश में होता तो बेहतर होता। गौरतब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एशिया कप की मेजबानी मिली थी पर भारत के दौरे से इंकार के बाद उसे हाइब्रिड मॉडल के विकल्प पर तैयार होना पड़ा। इसके तहत अधिकतर मैच श्रीलंका में होंगे केवल चार मैच ही पाक में खेले जाएंगे। भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल भी पाक में ही होगा। आजम ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछो तो मैं कहूंगा कि अच्छा होता अगर पूरा टूर्नामेंट पाक में होता पर दुर्भाग्य से इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पेशेवर खिलाड़ी होने के नाते हमें जो भी कार्यक्रम दिया गया है हमें उसके अनुसार खेलना होगा।