नवगठित 53वें जिला मऊगंज में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया ध्वजारोहण
रीवा । रीवा से टूटकर तीन तहसीलों के साथ प्रदेश में 53वें जिले के रूप में मऊगंज जिला मंगलवार 15 अगस्त से अस्तित्व में आ गया। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राज्य सरकार ने जिले के पहले कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना के भी आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिले में पहली बार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया।
जिले में होंगी तीन तहसीलें
जिले की तीन तहसीलें मऊगंज, हनुमना व नईगढ़ी का मुख्यालय अब मऊगंज जिला होगा। देवतालाब को भी तहसील बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। आगे चलकर नए जिले में चार तहसीलें हो जाएंगी। रीवा जिले में अब नौ तहसीलें रह जाएंगी। नए जिले में दो विधानसभा मऊगंज और देवतालाब हैं। जिले में 1070 गांव शामिल होंगे। जिले में पांच थाने मऊगंज, शाहपुर, हनुमना, लौर, नईगढ़ी के साथ तीन पुलिस चौकियां भी होंगी। एक नवंबर 1956 को गठित हुए रीवा जिले का पहली बार 67 वर्षों के बाद विभाजन हुआ है।