कैलारस में तीन दिन में तीसरा अग्निकांड, धू-धू कर जल गई सात दुकानें
मुरैना । कैलारस में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। गुरुवार-शुक्रवार की रात पोस्ट आफिस रोड पर सात दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे व्यापारियों का लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया। कैलारस में हुए अग्निकांड का यह लगातार तीसरा दिन है। जिससे लोगों में भय का वातावरण बन गया है। रात में तीन फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। जानकारी के मुताबिक पोस्ट आफिस के पास गुमठियों में व्यवसाय करने वाले लोग अपनी दुकानदारी करके रात को 9 बजे बंद करके अपने अपने घर के लिए रवाना हुए थे। गुरुवार एवं शुक्रवार की रात 2 बजे के करीब इन दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इन दुकानों में प्लास्टिक, कपड़ा, चूड़ी एवं अन्य सामान लबालब भरे हुए थे। देखते-देखते आग एक से एक दुकानों को अपने शिकंजे में लेती चली गई। दुकानों के पास रहने वाले लोगों को जब तक अग्नि कांड की जानकारी मिली वह कुछ कर पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तत्काल फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। कैलारस की तीन फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक सब कुछ इन दुकानदारों का राख हो चुका था। आपको बता दें की गुमटियों में व्यवसाय करने वाले इन दुकानदारों द्वारा सहालग की दुकानदारी के चलते काफी सामान इकट्ठा कर लिया था। जिससे वह इन सहालगो में वर्ष भर की रोटी रोटी कमा सकें । सबसे अधिक नुकसान इरशाद भाई पहाड़गढ़ वालों का हुआ है। जिन्होंने 1 सप्ताह पूर्व ही करीब 8 लाख रुपए का रेडीमेड सामान अपनी दुकान में ला कर रखा था। इसके अलावा ईशु चूड़ी वाले, नवाब खान, अमित पुत्र गोपीलाल, समीर खान ,बल्लू, सपना मुर्तजा की दुकानों में भी आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगने की सूचना पर पुलिस एवं तहसीलदार भरत कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वे यथासंभव प्रकरण बनाकर आर्थिक सहायता के लिए जिला प्रशासन को निवेदन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शाम पांच बजे पोस्ट आफिस के पास रखे हुए नगर परिषद के पोर्टेबल टायलेट में आग लग गई थी। परंतु वह दिन होने की वजह से लोगों ने उस पर काबू पा लिया था, उसके दूसरे दिन बुधवार की रात कालेज रोड पर फर्नीचर गोदाम पर भयंकर आग लगने से करीब 60 लाख रुपए तक का सामान जल गया था। आज इन गुमटियों में आग लगने की तीसरी घटना है, लगातार हो रही अग्निकांड की घटनाओं से छोटे दुकानदारों में काफी भय व्याप्त हो गया है।