हैदराबाद | लगातार पांच हार का सिलसिला पिछले मैच में तोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने का होगा। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा नहीं रहा है और उसे हर विभाग में निराशा हाथ लगी है। इसी वजह से उसे पहले पांच मैचों में पराजय झेलनी पड़ी।दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद लगातार हार के बाद अब जीत की राह पर लौटना चाहेगी। वह फिलहाल छह मैचों में चार अंक लेकर नौवें स्थान पर है। टीम कागजों पर मजबूत दिखती है लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया है। वे ना तो बड़ा स्कोर बना पाये और ना ही लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहे हैं।

डेविड वॉर्नर और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार गुरुवार को दिल्ली में कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके केकेआर को 127 रन पर रोका। हालांकि, बल्लेबाजों में वॉर्नर और अक्षर पटेल को छोड़कर कोई नहीं चल सका। पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श का खराब फॉर्म टीम की समस्या बना हुआ है। पृथ्वी ने पिछले छह मैचों में 12, 7, 0, 15, 0, 13 रन बनाए। पृथ्वी इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं।