शरद पवार ने कहा परिवार पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव- संजय राउत
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार बीजेपी में शामिल होंगे ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है. खासकर हाल ही में एक हजारों करोड़ के घोटाला मामले में अजित पवार को मिले क्लीन चीट के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है. अब शरद पवार से मुलाकात के बाद ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा धमाका किया है. संजय राउत ने कहा है कि, शरद पवार ने उन्हें बैठक में कहा कि परिवार पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव है. रविवार को संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैंने और उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते शरद पवार से मुलाकात की. हमारी लंबी चर्चा हुई। चर्चा महाविकास अघाड़ी, प्रदेश की राजनीति के संदर्भ में हुई। इस बात की भी चर्चा हुई कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव में विपक्षी दल के विधायकों की तोड़-फोड़ की जाएगी. संजय राउत ने कहा, शिवसेना में भी उन्होंने इसी तकनीक का इस्तेमाल किया और विधायकों को तोड़ा। इसमें आदित्य ठाकरे ने यह भी बताया कि कैसे प्रमुख नेता ईडी के डर से रो रहे थे। कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टियों के मामले में अब एक ही तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। संजय राउत ने आगे कहा कि, शरद पवार ने कहा कि हम एनसीपी पार्टी के तौर पर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने हमें दृढ़ता से कहा कि हम वह निर्णय नहीं लेंगे, चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो। यह कुछ विधायकों और उनके परिवारों पर दबाव है। जांच एजेंसियां बच्चों को बुला रही हैं। घर की महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है जिससे विधायक पर दबाव है। शरद पवार का कहना है कि यह उनका फैसला है, पार्टी का नहीं.