नालंदा। रामनवमी पर जुलूस के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी भी जल रहा है। सासाराम और बिहार शरीफ में फिर से भड़की हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। शनिवार रात सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया. धमाके में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखकर सभी को बाद में बीएचयू रेफर कर दिया गया. रोहतास में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. बिहार शरीफ के पहाड़पुर में शनिवार शाम को ताजा हिंसा के दौरान 12 राउंड गोलियां चलीं जबकि काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग हुई. सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टॉस्क फोर्स और पारा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया। पूरा शहर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है। रोहतास में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। हिंसा पर पुलिस की तरफ से लगातार कई ट्वीट भी किए गए हैं। बिहार में हिंसा को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। 
घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी में वार-पलटवार चल रहा है। नीतीश कुमार को जहां हिंसा में इधर-उधर की साजिश नजर आई तो वहीं बीजेपी नेता औऱ केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कटाक्ष करते हुए कहा- टोपी पहन लेते तो अमित शाह की रैली नहीं रुकती। गिरिराज सिंह ने कहा कि सासाराम और नालंदा की घटना बता रही की सैंया कोतवाल बन गए हैं, अगर साजिश होती तो ताजिया पर पत्थर चलते। नालंदा के डीएम ने बिहारशरीफ शहर को लेकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.वहीं नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा, नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य है। आमजनों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अफ़वाह फैलाने पर गंभीर कार्यवाही  की जायेगी. वहीं रोहतास हिंसा पर भी पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, कल शाम 9 बजे 6 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना के सत्यापन के दौरान पाया गया है कि वे अवैध विस्फोटक handling के दौरान स्वयं घायल हुए थे.घटना स्थल एक निजी मकान का अहाता है जहां फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इस मामले में 2 गिरफ्तारी की गयी है, बल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं, कोई भी अफ़वाहों पर ध्यान न दें।