मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सत्र के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की मिनी नीलामी होगी। कोच्ची में होने वाली इस नीलामी में इसमें कुल 405 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। नीलामी के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का आधार मूल्य  2 करोड़ रुपए है। छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर अहम रहते हैं। ऐसे में स्टोक्स और ग्रीन के लिए सभी टीमें बोली लगाएंगी। स्टोक्स और ग्रीन के अलावा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रुसो पर भी नजरें रहेंगी। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए है। ब्रूक पर भी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं।