शुक्रवार को सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी के साथ 61311 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी 244 अंक चढ़कर 18272 अंकों के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे के उछाल के साथ 80.71 के स्तर पर ओपन हुआ। यह सात हफ्ते का उच्चतम स्तर है,जबकि पिछले नौ सालों में यह रुपए की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 अंकों तक उछला है जबकि निफ्टी 233.75 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी के साथ 61311 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी 244 अंक चढ़कर 18272 अंकों के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी भी 559 अंकों की बढ़त के साथ 42163 अंकों के स्तर पर खुला। शुकवार के दिन शुरुआती कारोबार में जोमैटो के शेयरों में 10% की मजबूती दिख रही है, जबकि अपोलो हॉस्पिटल के शेयर चार प्रतिशत तक उछले हैं। उधर, अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को भी बंपर तेजी दिखी। महंगाई में राहत मिलने से अमेरिकी शेयर बाजार मजबूत हुए और डाऊ जोंस 1201 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके असर से एसजीएक्स निफ्टी 18400 के पार पहुंचकर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे के उछाल के साथ 80.71 के स्तर पर ओपन हुआ।यह सात हफ्ते का उच्चतम स्तर है,जबकि पिछले नौ सालों में यह रुपए की सबसे बड़ी ओपनिंग है।यह सितंबर 2013 के बाद रुपया पहली बार इतनी मजबूती के साथ खुला है।सेंसेक्स के शेयरों में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस और बजाज फिनसर्व लगभग 2-3.5% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाइटन, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट,आईसीआईसीआई बैंक और मारुति भी बढ़त के साथ खुले। निफ्टी आईटी में 2.94% और निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.63% की तेजी आई। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी ऑटो भी बढ़त के साथ खुले। जबकि व्यापक बाजार निफ्टी में निफ्टी मिडकैप 1.02% और स्मॉलकैप 1.06% की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।