एशिया कप 2022 के सुपर 4 में पहुंचने वाली दो टीमों का ऐलान हो चुका है। अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मैच जीतकर सुपर 4 का टिकट कटाया है,जबकि बुधवार 31 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम ने भी सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस तरह दो टीमें सुपर 4 में पहुंच गई हैं, जबकि तीसरी टीम का ऐलान आज होगा। आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक तरह से क्वालीफायर मैच होगा।श्रीलंका और बांग्लादेश को अपने पहले-पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार मिली थी। ऐसे में आज यानी 1 सितंबर को दुबई के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश एशिया कप मैच को जीतने वाली टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेगी,जबकि हारने वाली टीम एशिया कप के 15वें सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।सुपर 4 में पहुंचने वाली चौथी टीम की घोषणा शुक्रवार 2 सितंबर को होगी, जब पाकिस्तान की भिड़ंत हॉन्ग कॉन्ग से होगी। पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को भारत ने हराया है और अब दोनों टीमों के पास सुपर 4 में पहुंचने का महज एक ही मौका बचा है।