भारत और पाकिस्तान के टी20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है तो 2 ही बार पाकिस्तान जीत पाया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के फैंस बेसब्री से कर रहे थे। आखिरी बार यह दोनों टीमें इसी मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भिड़ी थी, उस दौरान बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से धोया था। ऐसे में आज रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें हिसाब चुकता करने पर होगी। दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है तो 2 ही बार पाकिस्तान जीत पाया है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच टाई हुआ था और भारत ने बॉल आउट में उस मैच को जीता था। आइए भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर नजर डालते हैं भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 का दूसरा मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा ।