खरगोन । त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के बीच पुलिस ने लाखों रुपए के नकली नोटों की बड़ी खैप के साथ नकली नोट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। रहवासी कॉलोनी में प्रिंटर स्कैनर से नकली नोट छाप रहे दो युवकों से करीब 4 लाख 3 हजार 850 रुपए के नकली नोट एवं उपकरण बरामद हुए है।
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिह ने बताया कि थाना प्रभारी कोतवाली  को 7 जुलाई को मुखबीर से  शास्त्री नगर कॉलोनी में ऐडु नाम की मल्टी में नकली नोट छापे जाने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम मौके पर पहुंची। मल्टी के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। कमरे का दरवाजा खुलने पर पुलिस टीम द्वारा अंदर जाकर देखा जहां 01 कलर प्रिंटर, 4 साईज के पेपर बण्डल एवं नोट बिखरे पड़े थे। कमरे में प्रकाश पिता नंदुलाल जाधव जाति बारेला (32) निवासी  दगडखेडी धुलकोट थाना भगवानपुरा हाल मुकाम शास्त्री नगर, विक्की उर्फ विवेक पिता रमेश दवाडे  (25) निवासी नाले के पास बरुड हाल मुकाम रुद्रेश्वर काँलोनी नाम के युवक थे। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह प्रिंटर से नकली नोट छपने का काम कर रहे है।  पुलिस टीम द्वारा नोटों की जांच करते कमरे में एक ही सीरीज नं. के कई नोट मिलना पाया गया, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया ।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली खरगोन में अपराध क्रमांक 413/22 धारा 489.ए, 489.बी, 489.सी, 489.डी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।