भोपाल । मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को फिर से रुस्तमजी अवार्ड दिए जाएंगे। गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दो साल से रुस्तमजी पुरस्कार बंद था। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के 61 पुलिसकर्मियों को यह अवार्ड तीन कैटेगरी (50 लाख से 5 लाख रुपए तक) में दिया जाएगा। जल्द ही पुरस्कार देने की तारीख तय कर अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
गृहमंत्री ने डॉक्यूमेंट्री काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कारने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इसे लेकर केंद्र को पत्र लिखेगी। गृहमंत्री ने कहा कि विकृत मानसिकता के लोग ट्विटर पर विवादित पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। ट्विटर पर ऐसी पोस्ट की स्क्रीनिंग करने के लिए मप्र सरकार ट्विटर को पत्र लिखेगी, ताकि ऐसे विकृत मानसिकता के लोग ट्विटर को टूल की तरह उपयोग न कर सकें।
दो साल से बंद था रुस्तमजी पुरस्कार
पुरस्कार कैटेगरी पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मी सम्मान राशि
परम विशिष्ट 5 5 लाख रुपए
अति विशिष्ट 6 2 लाख रुपए
विशिष्ट श्रेणी 50 50 हजार रुपए
प्रमाण पत्र 61 -